कमालगंज। थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में पुरानी दुश्मनी एक बार फिर उभर आई। गांव निवासी अंजेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे वह घर पर मौजूद था, तभी गांव के रामलखन, दीपू, प्रवीन और हरेंद्र वहां आ धमके और पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगे।
विरोध करने पर चारों ने लाठी-डंडों से अंजेश पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। शोर मचने पर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।





