पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने चार को हिरासत में लिया

0
48

शमसाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई। दोनों ओर से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की। वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने अश्लील हरकत के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पहली घटना गांव मुबारकपुर की है, जहां सोमवार देर रात किसी पुराने विवाद को लेकर अनीश और नीरज के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग एकत्र हो गए और मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के अनीश, नीरज, विजेंद्र और पंकज को हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले जाकर शांति भंग की कार्रवाई की।
वहीं, दूसरी घटना गांव असगरपुर की है, जहां कुछ दिन पूर्व संजीव कुमार निवासी असगरपुर ने अपने पड़ोसी कन्हैया के खिलाफ उसकी पत्नी से अश्लील हरकत और अभद्रता करने की शिकायत थाना पुलिस से की थी। जांच के बाद मंगलवार शाम पुलिस ने कन्हैया को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं में कानूनी कार्रवाई की गई है। मुबारकपुर में शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पाबंद किया गया है, जबकि असगरपुर निवासी कन्हैया को अश्लील हरकत के मामले में जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here