कमालगंज (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। ससुराल जा रहे युवक को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने टक्कर मारकर लूट लिया। लुटेरों ने युवक के पास रखे 50 हजार रुपये और मोबाइल फोन छीन लिए। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से रेफर कर लोहिया अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अनिबोझ गांव निवासी विमलेश कुमार सोमवार की रात करीब 8:30 बजे जयपुर से कमालगंज पहुंचे थे। वह वहां से एक ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने ससुराल गांव महरुपुर राबी (थाना कमालगंज क्षेत्र) जा रहे थे। बताया गया कि रास्ते में रामलीला मैदान के पास ई-रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई, जिसके बाद वह पैदल ही आगे बढ़ने लगे।इसी दौरान कोल्ड स्टोरेज के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवकों ने विमलेश को टक्कर मार दी। हादसे में वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके का फायदा उठाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने विमलेश की जेब में रखे 50 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल विमलेश को तुरंत सीएचसी कमालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद रेफर कर दिया।घटना के बाद विमलेश की सास सुमन देवी ने थाने में तहरीर देकर तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि विमलेश जयपुर में नौकरी करते हैं और त्योहार पर परिवार से मिलने के लिए घर लौट रहे थे।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपित बाइक सवारों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।




