15.1 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

पूरी भक्ति भावना के बीच शरदीय नवदुर्गा का शुभारंभ

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता

फर्रुखाबाद। शारदीय नवदुर्गा के प्रारंभ दिवस पर देवी शैलपुत्री की पूजा के साथ नवदुर्गा अनुष्ठान का प्रारंभ पूरी धार्मिक भावना के साथ हो गया जहां मंदिरों में हवन हुए बने घरों में भी हवन यज्ञ के बीच भक्तों ने नवदुर्गा अनुष्ठान की शुरुआत की।
दूसरी काशी के नाम से वियात नगरी में ऐसा कोई मोहल्ला नहीं जिसमें मंदिर स्थापित न हो और मंदिर पर हर रोज पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ न लगती हो ऐसे में नवदुर्गा पर्व अपने में विशेष धार्मिक आकर्षक लेकर आता है इस विशेष आकर्षण के साथ मां भगवती के प्रथम स्वरूप का पूजन किया गया लोगों ने भगवती का आवाहन किया और सत की देवी की आराधना करके सभी के मंगल की कामना की। नवदुर्गा के पहले दिन पल्ला स्थित मंदिर के सामने हवा निकल हुआ जहां लोगों ने सुबह से ही पहुंचकर अनुष्ठान में अपनी आहुतियां दी इसके अलावा गुडग़ांव देवी मंदिर बढ़पुर देवी मंदिर, भोलेपुर स्थित शक्तिपीठ वैष्णो देवी मंदिर महाकाल मंदिर फतेहगढ़ स्थित कालीबाड़ी मंदिर कैंट स्थित मां दुर्गा के शक्तिपीठ समेत सभी छोटे-बड़े देवी मंदिरों पर शक्ति की आराधना की गयी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article