यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। पितृ विसर्जन अमावस्या के पावन अवसर पर फर्रुखाबाद में गंगा तट से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों तक तर्पण का माहौल देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने अपने भूले-बिसरे पितरों की आत्मा की शांति के लिए जलदान किया और दान-पुण्य में हिस्सा लिया।
पिछले पखवाड़े से चल रहे पितृपक्ष के दौरान लोगों ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यों का आयोजन किया, जिसमें दान, कन्याओं और ब्राह्मणों को भोजन कराना और भजन-कीर्तन शामिल थे। पितृ आगमन से लेकर पितृ विसर्जन तक श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा के लिए विभिन्न विधानों का पालन किया।
बुधवार को पितृ विसर्जन अमावस्या के अवसर पर लोगों ने प्रात:काल गंगा स्नान किया और पश्चात दान-पुण्य, हवन, यज्ञ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया। पशु-पक्षियों को भी भोजन कराया गया। पूरे दिन श्रद्धालुओं द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों का सिलसिला चलता रहा, जिससे पितृपक्ष का समापन हुआ।
अब गुरुवार से नवदुर्गा महोत्सव की शुरुआत होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं।