25 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

अखबार लेने जा रहे रिटायर्ड अध्यापक को कार सवार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

Must read

लखनऊ ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम — कार चालक हिरासत में

फर्रुखाबाद (मोहम्मदाबाद): रविवार सुबह कस्बा मोहम्मदाबाद में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। अखबार (newspaper) लेने जा रहे रिटायर्ड अध्यापक परमेश्वर दयाल उर्फ बजरंगी बाबा (65 वर्ष) को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बजरंगी बाबा को परिजन इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, जहां रास्ते में उनकी मौत (died) हो गई।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार गूंज उठी। पत्नी सुमन देवी, पुत्र सुमित (30 वर्ष), अमित (25 वर्ष) तथा चार विवाहित पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद कस्बे के इंदिरा नगर निवासी रिटायर्ड अध्यापक परमेश्वर दयाल उर्फ बजरंगी बाबा अपने सकवाई स्थित मकान पर ठहरे हुए थे। रविवार सुबह करीब 7:30 बजे वे पास की दुकान से अखबार लेने जा रहे थे, तभी तेज और लापरवाही से चल रही Nexa XL6 कार (नंबर RJ 23 UB 9463) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले गए। हालत में सुधार न होने पर शाम करीब 3:30 बजे उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रही कार को रोकने का प्रयास मुरस कन्हैया निवासी अजय पाल सिंह के पुत्र अनिल भास्कर ने किया। उन्होंने हाथ देकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार ने उन्हें भी रौंद डाला, जिससे अनिल भास्कर का पैर टूट गया। घायल अनिल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार व चालक को हिरासत में ले लिया है। उपनिरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। बजरंगी बाबा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक सादे जीवन और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से शिक्षा जगत और स्थानीय समाज में गहरा शोक व्याप्त है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article