फर्रुखाबाद: थाना कादरी गेट पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber fraud) के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹12,200 नगद, पांच एटीएम कार्ड, और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में अब तक करीब 20 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। इस मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों के समक्ष किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वे फर्जी मोबाइल एप बनाकर और नकली आईडी का उपयोग कर लोगों से ठगी करते थे।
आरोपियों का तरीका बेहद चालाकी भरा था — वे ट्रांसपोर्ट, ट्रैवल्स और परचून व्यापारियों से ऑनलाइन बुकिंग या सस्ते माल के नाम पर एडवांस भुगतान मंगवाते, और पैसे मिलते ही पीड़ितों के नंबर को ब्लैकलिस्ट में डाल देते थे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने इसी तरह की कई घटनाओं में करीब 20 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना कादरी गेट प्रभारी राजेश कुमार, उपनिरीक्षक सुबोध कुमार, कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह, अरविंद यादव, कौटिल्य, अंकित, गौरीशंकर और विपिन राठी शामिल थे। टीम के उत्कृष्ट कार्य पर एएसपी ने सभी को शाबाशी दी और प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया है। बरामद रुपए और खातों की वित्तीय जांच जारी है। पुलिस साइबर अपराध से जुड़े अन्य संभावित साथियों की भी तलाश कर रही है।


