फर्रुखाबाद: दीपावली के मद्देनज़र अवैध पटाखा निर्माण पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कादरी गेट पुलिस ने शुक्रवार को ग्राम अमेठी कोहना (Kohna Amethi) (पांचाल घाट के निकट) स्थित एक मकान पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो लोगों और एक बाल अपचारी को हिरासत (arrested) में लेकर भारी मात्रा में पटाखा निर्माण सामग्री, बारूद और उपकरण बरामद किए।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि वह वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त व निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम अमेठी कोहना निवासी वेद प्रकाश पुत्र स्व. ओमप्रकाश के मकान में अवैध रूप से पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी (सीओ) ऐश्वर्या उपाध्याय को दी।
इसके बाद पांचाल घाट चौकी इंचार्ज मोहित मिश्रा व उनकी टीम के साथ तत्काल छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने जब मकान की तलाशी ली तो अंदर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, बारूद, और पटाखा निर्माण के उपकरण मिले। मौके से विक्कू उर्फ ऋषि अंसारी, एक अन्य युवक और बाल अपचारी आर्यन पुत्र मुकेश को पकड़ा गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए दोनों युवकों का चालान कर दिया गया, जबकि बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से किराए के मकान में पटाखों का निर्माण कर रहे थे। उन्होंने यह भी बताया कि मकान मालिक वेद प्रकाश को इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं थी।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली के दौरान ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अवैध पटाखा निर्माण या बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


