फर्रुखाबाद: रविवार को आगरा परिक्षेत्र से स्नातक विधायक प्रत्याशी (MLA candidate) का नगर में व्यापार मंडल मिश्रा गुड की ओर से स्वागत किया गया और उनके चुनाव को और अधिक गति देने की बात कही गई। स्नातक एमएलसी प्रत्याशी विधान परिष मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) अपने लाव लश्कर के साथ नगर में आए व समर्थकों से भेंट की । व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू गौतम के सिकत्तर बाग स्थित निवास पर उनका जोरदार स्वागत किया गया लोगों ने माल्यार्पण करके सहयोग व समर्थन देने का वायदा किया। जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेह चंद वर्मा, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता और जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू गौतम, मंडल अध्यक्ष विशाल दुबे,अरुण कुमार गौतम, बॉबी गौतम ,राम मिश्रा, विक्की अग्रवाल ,कन्हैया गौतम, युवराज गौतम ,दाऊ गौतम तरुण गौतम आदि ने फूलमलाओं से स्वागत किया। राजू गौतम ने सभी आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया।
एमएलसी प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि यह चुनाव बुद्धिजीवियों का चुनाव है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का वोट बनवा कर उनसे मतदान करवा लीजिए जीत हो जायेगी।


