– नवाबगंज बाईपास पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, टक्कर की आवाज से इलाके में मचा हड़कंप
फर्रुखाबाद: रविवार दोपहर नवाबगंज क्षेत्र में बाईपास पेट्रोल पंप के निकट दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सितवनपुर पिथू निवासी शेर खान अपनी पत्नी शवारा बेगम के साथ बाइक पर सवार होकर नवाबगंज बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे मोहब्बतपुर, मैनपुरी निवासी सुशील कुमार की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। तुरंत सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), नवाबगंज पहुंचाया।
सीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशील कुमार की हालत नाजुक देखते हुए उसे लोहिया अस्पताल, फर्रुखाबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


