यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर फर्रुखाबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद मुकेश राजपूत और जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने गांधी आश्रम, नेहरू रोड पर पहुंचकर चरखा चलाते हुए सूत कातकर बापू के स्वदेशी आंदोलन को स्मरण किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता और अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति भी उपस्थित रहे। सभी ने गांधीजी के विचारों और उनके आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।
गंगा तट पर एक भव्य स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने की अपील की। गंगा तट पर सफाई अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और गंगा नदी के तट पर फैली गंदगी को साफ किया। इसके साथ ही, सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने तख्तियों के माध्यम से सुरक्षा संदेश फैलाए और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को बताया।