लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आज राजधानी में अपनी सबसे बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की। पार्टी अध्यक्ष मायावती ने देशभर से आए नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BSP एक बार फिर दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की उम्मीद बनकर उभरेगी।
बैठक में उत्तराखंड और यूपी को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और समन्वयक शामिल हुए। मायावती ने कहा, “अब वक्त है कि कार्यकर्ता जमीन पर उतरें। सोशल मीडिया नहीं, जनता के बीच काम दिखाइए।”
बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति, बूथ प्रबंधन और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
सभी प्रदेशों को पार्टी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दिसंबर तक संगठनात्मक ढांचा पूरी तरह खड़ा होना चाहिए।






