21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस लखनऊ पुलिस लाइन में तैयारियाँ पूरी, शहीद जवानों को दी जाएगी सलामी

0
18

लखनऊ| राजधानी लखनऊ में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले पुलिस स्मृति दिवस के आयोजन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
यह दिन उन वीर पुलिसकर्मियों को समर्पित होता है जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए।
कार्यक्रम लखनऊ पुलिस लाइन में सुबह 8:00 बजे शुरू होगा।
इस मौके पर पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था, और शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारजन मौजूद रहेंगे।
विशेष परेड और श्रद्धांजलि समारोह
स्मृति दिवस पर पुलिस बल की परेड आयोजित की जाएगी।
इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन होगा और पुष्पचक्र अर्पित किए जाएंगे।
डीजीपी ने कहा, “यह दिन हमें हमारे कर्तव्य और त्याग की याद दिलाता है। पुलिस सिर्फ कानून की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की प्रहरी है।”
यातायात व्यवस्थाओं में बदलाव
कार्यक्रम के चलते निशातगंज, आईटी चौराहा और पुलिस लाइन क्षेत्र में 21 अक्टूबर को सुबह से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से इन मार्गों से बचें।
भावनात्मक पल भी होंगे कार्यक्रम का हिस्सा
शहीदों के परिवारों के सम्मान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here