घटनास्थल से महज़ 200 मीटर पर रेलवे ट्रैक, सुरक्षित निकाली गई पैसेंजर ट्रेन
लगातार सुनाई दे रहे छोटे सिलेंडरों के धमाके, आसमान में उठे धुएँ के गुबार
फर्रुखाबाद। थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सुकरुल्लापुर स्थित एक बायोडीज़ल रिफाइनरी पंप पर शनिवार की देर रात भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि आसपास के कई गांवों तक धुएँ के घने बादल छा गए और छोटे सिलेंडरों के लगातार फटने से पूरे क्षेत्र में धमाकों की गूँज सुनाई देती रही।
मौके पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित पूरा प्रशासनिक अमला पहुंच गया। अधिकारियों ने देर रात तक मोर्चा संभाले रखा और अदम्य साहस के साथ राहत कार्यों का नेतृत्व किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग की तीन गाड़ियों का पानी समाप्त हो गया, बावजूद इसके जवान जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे।
हर कुछ मिनट में छोटे-छोटे विस्फोट हो रहे थे, जिससे स्थिति और खतरनाक बनती जा रही थी।
सबसे बड़ी चिंता इस बात की थी कि घटना स्थल से महज़ 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक गुजरता है। आग के दौरान उसी ट्रैक से एक पैसेंजर ट्रेन निकली, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से ट्रेन को सुरक्षित पार करा लिया गया — वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
रेलवे प्रशासन ने तत्काल ट्रैक पर निगरानी बढ़ा दी,और कुछ देर के लिए रूट को एहतियातन रोक दिया गया।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि अतिरिक्त फायर यूनिट्स को बुलाया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
एसपी आरती सिंह ने स्वयं राहत कार्यों की कमान संभाली और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आसपास के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय रिफाइनरी पंप पर कुछ कर्मचारी मौजूद थे जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है। प्रशासनिक अमला देर रात तक मौके पर डटा रहा।






