24 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

शुक्रल्लापुर में बायोडीज़ल रिफाइनरी प्लांट में भीषण आग और विस्फोट, तीन कर्मचारी झुलसे, राहगीर बाइक सवार भी गंभीर

Must read

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम सादिकपुर स्थित पी एंड ए वायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के बायोडीज़ल रिफाइनरी प्लांट में शनिवार शाम लगभग 7:30 बजे अचानक आग (massive fire) लग गई। आग वेल्डिंग कार्य के दौरान फैली और देखते ही देखते प्लांट में रखे गैस सिलेंडर और अन्य विस्फोटक (explosion) सामग्री की वजह से धमाके होने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें अत्यधिक तेज़ थीं और फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सड़क से गुजर रहे एक बाइक सवार राहगीर भी आग की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। इस हादसे में फैक्ट्री कर्मचारी रवि कश्यप सहित तीन लोग झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्लांट में अग्निशमन यंत्र और सुरक्षा इंतज़ाम मौजूद नहीं थे, नियमों के अनुसार एनओसी भी नहीं ली गई थी, जिससे हादसा और भी भयानक बन गया। आग की चपेट में आने के कारण कई सुरक्षा उपकरण और सामग्री पूरी तरह जल गई।

सूचना मिलने के बाद थाना नवाबगंज पुलिस और अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने मुख्य मार्ग फर्रुखाबाद–कायमगंज रोड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया और दिल्ली जाने वाली बसों को हथियापुर–नवाबगंज–हजियापुर मार्ग से डायवर्ट किया गया। आग बुझाने में कई घंटे लगे और आग पर काबू पाने का काम अभी जारी था।

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी और विस्फोटक सामग्री की असुरक्षित तैनाती इस हादसे की मुख्य वजह रही। इस भीषण आग ने क्षेत्र में सुरक्षा नियमों की अनदेखी और औद्योगिक सुरक्षा की गंभीर स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article