– सहकारी समिति मोहम्मदाबाद को सौंपा गया खाद, एडीओ सहकारिता ने की जांच
मोहम्मदाबाद: ग्रामीणों की सूचना पर पखना चौकी इंचार्ज ने बीती रात्रि 40 बोरी डीएपी खाद (DAP fertilizer) ले जा रहे चार किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पकड़ लिया। पूछताछ के बाद चौकी इंचार्ज ने किसानों सहित ट्रैक्टर और खाद को कोतवाली मोहम्मदाबाद लाकर आवश्यक जांच कराई।
किसानों ने पुलिस को बताया कि सहकारी समिति के सचिव आदित्य प्रकाश ने स्वयं उन्हें फोन कर खाद वितरण के लिए बुलाया था। किसान सचिन ने आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर खाद प्राप्त की थी। किसानों के अनुसार, घर लौटते समय ट्रैक्टर का पहिया पंचर हो गया, जिसके कारण देर रात तक वे वहीं रुक गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने खाद की तस्करी की आशंका में पुलिस को सूचना दे दी।
सुबह मौके पर पहुंचे एडीओ सहकारिता समीर शुक्ला ने जांच की तो पता चला कि किसान राजेन्द्र नगर और उनासी गांव के निवासी हैं, जो बिहार सहकारी समिति के क्षेत्राधिकार में नहीं आते। किसानों ने बताया कि उन्होंने खाद खतौनी दिखाकर ही खरीदी थी।
समीर शुक्ला ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। पकड़ी गई 40 बोरी डीएपी खाद को सहकारी समिति मोहम्मदाबाद के सुपुर्द कर दिया गया है तथा किसानों को व्यक्तिगत पहचान सत्यापन के बाद घर भेज दिया गया है। एडीओ सहकारिता ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


