उधार के रुपये मांगने पर महिला व पुत्र से मारपीट, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

0
52

मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम डुबका पोस्ट मौधा निवासी शिया देवी पत्नी राधेश्याम ने न्यायालय के आदेश पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिया देवी ने बताया कि 12 अक्टूबर 2025 को दिन में करीब 11 बजे वह अपने घर के सामने चबूतरे पर बैठी थीं, तभी नीरज पत्नी अर्जुन वहां से गुजर रही थी। प्रार्थिनी ने उससे पूर्व में दिए गए 20 हजार रुपये की वापसी मांगी तो वह गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर नाली में गिरा दी।
इसके बाद नीरज के परिजन — मोतीलाल, अर्जुन, सहदेव, आदित्य, हरमोहन आदि — घर में घुस आए और शिया देवी व उनके पुत्र पवन के साथ लाठी-डंडों और दरांती से मारपीट की।
शोर मचने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़िता ने बताया कि वह व उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें मोहम्मदाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल रेफर किया, परंतु पुलिसकर्मी के न होने से जांच नहीं हो सकी। बाद में पीड़िता ने थाना मोहम्मदाबाद पहुंचकर पूरी जानकारी दी, जिस पर अब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है।
कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here