सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की समस्याएँ, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
45

फर्रुखाबाद। जनता की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान के उद्देश्य से आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने तहसील कायमगंज पहुंचकर जनसुनवाई की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जनता की फरियादें गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, राजस्व, बिजली, पुलिस, स्वास्थ्य, एवं विकास कार्यों से जुड़ी कई शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण कराया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने मौके पर उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और थानों पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ संवेदनशील व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समाधान समय सीमा के भीतर किया जाना चाहिए, ताकि लोगों का प्रशासन पर भरोसा और मजबूत हो।
जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान बिना किसी देरी के किया जाए। अधिकारियों को जनसुनवाई में मिले मामलों की समीक्षा कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here