फर्रुखाबाद। शहर में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में फ़्लिपकार्ट कंपनी में टीम लीडर के रूप में कार्यरत युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य कुमार वर्मा (35 वर्ष) पुत्र विजय कुमार वर्मा, निवासी मसौली थाना क्षेत्र, जनपद बाराबंकी, बीते पांच वर्षों से फर्रुखाबाद में फ़्लिपकार्ट कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे। वह नलकूप कॉलोनी धनसुआ में सुरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रह रहे थे।
बताया गया कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे आदित्य कुमार अपने कार्यालय (देवरामपुर) से निकलकर घर भोजन करने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेज दिया।
आदित्य कुमार अपने पीछे मां सुमन कुमारी, पत्नी अपर्णा और एक छोटी पुत्री अदिति को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला तेज रफ्तार के कारण बाइक के फिसलने से हादसा होने का प्रतीत होता है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी





