यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जनपद फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे और उनके करीबी गुर्गों की एक और ठगी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार बने हैं अध्यापक विनोद वर्मा और उनकी पत्नी पुनीता कनौजिया, जिनसे 25 लाख 7 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी, माफिया अनुपम दुबे के गुर्गे अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू और उसके साथियों ने इन शिक्षकों के साथ जालसाजी कर जमीन का वादा कर पैसे ऐंठे।
अध्यापक विनोद वर्मा, उनकी पत्नी पुनीता कनौजिया और अन्य पीडि़तों, प्रेमलता व ज्योति कटियार से एस आर कोल्ड स्टोरेज नेकपुर कलां के पीछे जमीन का सौदा करने का झांसा दिया गया था। अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू ने विनोद वर्मा से अपने खाते में 9 लाख 13 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए, जबकि शेष राशि कैश के रूप में ठगी। अब तक इन पीडि़त अध्यापकों को न तो जमीन मिली है और न ही उनके पैसे वापस किए गए हैं।
पीडि़तों ने इस ठगी के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से अब तक पुलिस ने अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर पीडि़तों ने गहरी नाराजगी जताई है। पीडि़तों का कहना है कि आरोपी रच्छू और उसके साथी अब उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है।
विनोद वर्मा ने बताया कि आरोपी अनूप राठौर और उसके साथियों ने पहले उन्हें जमीन दिखाकर विश्वास दिलाया कि वह जमीन जल्द ही उनके नाम पर कर दी जाएगी। लेकिन जब पैसे मिलने के बाद भी जमीन नहीं मिली, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
पीडि़तों ने बताया कि अब आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहे हैं कि अगर वे इस मामले में आगे बढ़े, तो उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीडि़त अध्यापक दंपत्ति समेत अन्य पीडि़तों ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और उनके पैसे वापस नहीं मिले, तो वे न्याय के लिए उच्च न्यायालय का सहारा लेंगे।
यह मामला जिले में माफिया और उनके गुर्गों द्वारा की जा रही ठगी और पुलिस की उदासीनता को उजागर करता है। अब देखना यह है कि प्रशासन इन पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए कितनी जल्दी कार्रवाई करता है, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो सके।