फर्रुखाबाद| थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम लगुनावरी में एक 17 वर्षीय किशोरी के साथ शौच के दौरान छेड़खानी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता मोरपाल पुत्र दीनदयाल ने अपने गांव के ही युवक सौरभ पुत्र राजू उर्फ राजेश पर बुरी नीयत से पकड़कर अशोभनीय हरकत करने का आरोप लगाया है।
घटना के विवरण के अनुसार, 9 अक्तूबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे पीड़िता आरती खेतों में शौच के लिए गई थी। लौटते समय आरोपी सौरभ ने पीछे से उसे दबोच लिया और छेड़खानी करने लगा। किशोरी ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर सुरक्षित घर पहुंची और इस घटना की जानकारी अपनी ताई को दी।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचित करने पहुंचे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुका था।पीड़िता के पिता मोरपाल ने थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।





