उधार के पैसे मांगने पर महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी

0
26

फर्रुखाबाद| थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम डुबका निवासी शिया देवी पत्नी राधेश्याम ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिया देवी ने बताया कि 12 अक्तूबर 2025 की सुबह लगभग 11 बजे वह अपने घर के सामने चबूतरे पर बैठी थी। इसी दौरान नीरज पत्नी अर्जुन वहां से गुजर रही थी। शिया देवी ने नीरज से 20 हजार रुपये लौटाने को कहा, जो उन्होंने 20 अक्तूबर 2024 को उधार दिए थे। इस पर नाराज नीरज ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे शिया देवी नाली में गिर गई।घटना इसके बाद और भयानक रूप ले गई। मोतीलाल पुत्र आलम, अर्जुन, सहदेव, आदित्य और हरमोहन पुत्र मोतीलाल घर में घुस आए और प्रार्थिनी से मारपीट शुरू कर दी। जब उनका पुत्र पवन बचाने आया, तो उसे भी लाठी-डंडों और दरांती से पीटा गया।इस दौरान मौके पर पहुंचे सुरजीत, राजीव और राधेश्याम पुत्र गोकुल प्रसाद ने हमलावरों को रोका, लेकिन आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भागकर अपना पनाह लिया।घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी मोहम्मदाबाद में किया गया, लेकिन गंभीर चोटों की पुष्टि के लिए आवश्यक एक्स-रे डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद में स्टाफ न होने के कारण नहीं हो सका। शिया देवी का आरोप है कि उन्होंने घटना के दिन ही थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर दी थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस मामले में पीड़िता ने एसपी फतेहगढ़ से आग्रह किया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके। पुलिस ने भी मामले की पुष्टि करते हुए जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here