22.1 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

मीना मंच के निर्देशन में बच्चों ने निकाली संचारी रोग जागरूकता रैली

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय महमदपुर करसान, बढ़पुर में मीना मंच सुगमकर्ता के निर्देशन में बच्चों द्वारा संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से बच्चों ने गांव के समुदाय के बीच संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इनसे बचने के उपायों पर भी जानकारी दी।
रैली में पावर एंजिल गायत्री ने गांववासियों को बताया कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने खिड़कियों और दरवाजों पर जालियां लगाने की सलाह दी और कहा कि यदि जालियां उपलब्ध न हों, तो पुराने दुपट्टों या साडिय़ों का उपयोग खिड़की और दरवाजों के छिद्रों को ढकने के लिए करें ताकि मच्छरों को घर में प्रवेश करने से रोका जा सके। उन्होंने पूरी आस्तीन के कपड़े और पैरों में फुल पैंट, पजामी या मोजे पहनने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। साथ ही, आसपास पानी इक_ा न होने देने की हिदायत दी गई।
भारती मिश्रा ने गांववासियों को संचारी रोगों से बचने के लिए वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने, स्वच्छ जल पीने, पानी को ढककर रखने, खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोने और नाखूनों को न बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने संतुलित भोजन और पर्याप्त नींद लेने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार पाल, संदीप कुमार पांडे, पूनम, रामवीर, महेश, रघुराज सिंह, मोना, अलका, काजल, मेनका, आलोक, प्रांशु और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। रैली का उद्देश्य गांव में स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था, जिसे बच्चों ने उत्साहपूर्वक पूरा किया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article