फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पत्नी की मौत के गम में डूबे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नवदिया निवासी अनोज श्रीवास्तव (उम्र लगभग 40 वर्ष) ने शुक्रवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि लगभग 10 वर्ष पूर्व अनोज की पत्नी की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद से ही वह गहरी मानसिक परेशानी और अवसाद में रहने लगे थे।
परिजनों ने जब सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलते देखा तो झांककर देखा, जहां अनोज का शव फंदे से लटक रहा था। परिवार वालों ने आनन-फानन में उसे नीचे उतारा और डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिसके बाद फतेहगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आत्महत्या की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में भी घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।





