ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, सभी लोहिया अस्पताल में भर्ती

0
33

फर्रुखाबाद। नवाबगंज रोड पर शुक्रवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही राहगीरों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि मोहम्मदाबाद के आजाद नगर निवासी नजमा पत्नी सलीम, उनकी बेटियां सहाना, मुस्कान, इमराना, तथा इसराना पत्नी चमन हुसैन के साथ चांदनी पत्नी असलम निवासी मंडोली (दिल्ली) टेंपो पर सवार होकर नवाबगंज रोड स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना में टेंपो चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में था और ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर अंधाधुंध गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here