राजधानी के 30 स्थानों पर दमकल कर्मियों की चौकसी, 20 अक्टूबर को रहेगी 24 घंटे की सतर्कता

0
23

लखनऊ| राजधानी में दीपावली पर्व को सुरक्षित बनाने के लिए फायर ब्रिगेड ने भी अपनी कमर कस ली है। शहर में आग से जुड़ी किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक योजना तैयार की है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) के निर्देश पर शहर के 30 प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर दमकल कर्मियों को तैनात किया गया है।
इन स्थानों में हजरतगंज, चौक, चारबाग, आलमबाग, गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर और पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले बाजार शामिल हैं। दमकल केंद्रों पर अत्याधुनिक हाईटेक फायर टेंडर, पानी के टैंकर और “फायर रेस्क्यू वैन” रखी गई हैं। विभाग ने बताया कि दीपावली की रात यानी 20 अक्टूबर को सभी टीमें दिन-रात सतर्क रहेंगी।
सीएफओ ने कहा कि त्योहार के समय पटाखों, बिजली की झालरों और दुकानों में रखी ज्वलनशील वस्तुओं से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए प्रत्येक जोन में फायर अधिकारियों को नोडल बनाया गया है जो नियंत्रण कक्ष से हर समय संपर्क में रहेंगे।
शहर में इस बार एक नया “रैपिड रेस्पॉन्स स्क्वॉड” भी तैयार किया गया है, जो आग लगने की सूचना मिलने पर 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचेगा। दमकल विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा है कि पटाखे खुले स्थान पर ही जलाएं, सिलिंडर या बिजली की तारों के पास पटाखे न छोड़ें, और बच्चों को अकेले आतिशबाजी करने से रोकें।
पिछले साल दीपावली के दौरान लखनऊ में छोटे-बड़े मिलाकर 87 अग्निकांड के मामले दर्ज हुए थे। इस बार विभाग ने लक्ष्य रखा है कि जागरूकता और चौकसी से किसी बड़े हादसे को होने से रोका जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here