बस और इको वैन की भीषण टक्कर, तीन की मौत, 10 लोग घायल

0
29

बरेली|  भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरेली से सवारियां लेकर जा रही एक इको वैन मिर्ची ढाबे के समीप सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही भुता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस के अनुसार वैन में चालक समेत 13 लोग सवार थे। टक्कर के बाद चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों वैन में सीट पर फंसे हुए थे। अग्निशमन यूनिट ने कटर और उपकरणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। बस बरेली की ओर जा रही थी और इको वैन बीसलपुर की तरफ, तभी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आगे बैठी सवारियां उसी में फंस गईं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया जबकि बस में कोई यात्री मौजूद नहीं मिला। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में राकेश पुत्र विजय बहादुर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खगड़िया थाना दियोरिया, जनपद पीलीभीत, गौरव पुत्र सियाराम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, जनपद पीलीभीत और जितेंद्र पुत्र मनुराम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, जनपद पीलीभीत की मौत हो गई। जबकि शिव शंकर पुत्र धर्मपाल, हरीशचंद्र पुत्र रामपाल, छोटेलाल पुत्र बाबूराम, महेंद्र पुत्र रामबहादुर निवासी परेवातुर्रा थाना बिलसंडा, कांता प्रसाद पुत्र दुर्गा प्रसाद, अजय पुत्र रामनाथ, अमित पुत्र खेमकरन, भजनलाल उर्फ बड़े पुत्र तोले, बीरपाल उर्फ नन्नू पुत्र तोले और गोधन पुत्र सियाराम निवासी ग्राम लाम्हुआ थाना दियोरिया, जनपद पीलीभीत घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here