कन्नौज: महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर मिशन शक्ति (Mission Shakti) 5.0 के अंतर्गत जनपद में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में महिला थाना कन्नौज की टीम ने सेंट जेवियर्स स्कूल (St. Xavier’s School) में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय, सीओ यातायात डॉ. प्रियंका बाजपेई तथा महिला थाना अध्यक्ष सीमा पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो टीम की ओर से स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं और त्वरित सहायता के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों 1076, 1090, 112, 1930 और 181 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़खानी, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में वे इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती हैं।
इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा 1090 की एक प्रेरणादायक मिनी फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसमें दिखाया गया कि कैसे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से कई सवाल भी पूछे, जिनका अधिकारियों ने सहज और प्रेरणादायक ढंग से उत्तर दिया।अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं और बालिकाएं समाज की रीढ़ हैं, इसलिए उनका सशक्त और सुरक्षित होना बेहद आवश्यक है। पुलिस विभाग सदैव उनके साथ है और हर संभव सहायता प्रदान करेगा।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, शिक्षिकाएं, छात्राएं तथा मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी टीमों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


