17.4 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

बुलंदशहर में ज्वेलरी शोरूम से 6 लाख रुपए का नेकलेस चुराने वाले पति–पत्नी गिरफ्तार

Must read

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में ज्वेलरी शोरूम (jewellery showroom) से 6 लाख रुपए का नेकलेस चुराने वाले पति–पत्नी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। महज 21 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बुलंदशहर पुलिस ने दोनों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी गुजरात के अहमदाबाद निवासी है। पुलिस ने बताया है कि, आरोपी पति-पत्नी ने बीते 26 सितंबर को कोतवाली नगर क्षेत्र के पंडित ज्वेलर्स शोरूम से करीब 6 लाख रुपये मूल्य का सोने का हार चुराया था, जो सीसीटीवी में कैद हो गया था।

पुलिस ने बताया कि, पंडित ज्वेलर्स शोरूम में यह शातिर जोड़ी 26 सितंबर की शाम को ग्राहक बनकर पहुंचे। इसके बाद आरोपी महिला ने दुकानदार गौरव पंडित से सोने के हार देखने के बहाने लिया और चुपके से अपनी साड़ी में छिपा लिया। इस दौरान पति बाहर खड़ा होकर नजर रखे हुए था। महिला चोर इस पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, इसके वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। कोतवाल धर्मेंद्र राठौर के नेतृत्व में विशेष टीम ने फुटेज के आधार पर सुराग जुटाए और देशभर में आरोपी दंपत्ति की तलाश तेज कर दी।

पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी और कड़ी मशक्त के बाद 21 दिनों में सुराग मिला और तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने राजस्थान पहुंचकर कमलेश (पति) और पूनम (पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह जोड़ी बंटी-बबली की तरह चालाकी से ठगी और चोरी करती है। दोनों गुजरात के अहमदाबाद के निवासी हैं और दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब समेत कई राज्यों में दर्जनों वारदातें कर चुके हैं। गुजरात में ही इनके खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article