राजेपुर: शुक्रवार को राजेपुर क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल (seriously injured) हो गया। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी कि चाचू पर के पास सामने से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घायल को तुरंत लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चालक की पहचान कर आगे की जांच की जाएगी।


