32 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

बाइक पर पटाखा चलाने से सड़क हादसा, दो छात्रों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Must read

कायमगंज: नगर के सीपी तिराहे के पास शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा (road accident) हुआ, जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब तीन छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर दैमार पटाखे चला रहे थे, तभी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। गिरने के साथ ही जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में हड़कंप फैल गया।

स्थानीय पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां मेरापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर परौली निवासी ध्रुव तिवारी और प्रयाग तिवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दलेलगंज थाना शमसाबाद निवासी दीपांशु यादव घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि तीनों छात्र सीपी स्कूल कायमगंज में पढ़ते थे।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि हादसा लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और चलती वाहन पर पटाखा न चलाएं, ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article