मेड काटने को लेकर विवाद ने लिया हिंसक रूप, थाना में दर्ज हुई एनसीआर
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलरिया मदनपुर (Village Nagla Gularia Madanpur) में 17 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7:00 बजे खेत पर सरसों की निर्वाही कर रहे प्रार्थी अशोक कुमार और उनकी पत्नी नेमा देवी पर हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार, मुंशीलाल के पुत्र राजवीर, किशन सिंह, दयाराम के पुत्र रामवीर और राजवीर की पत्नी ने खेत में मेड काटने को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। जब प्रार्थी ने विवाद करने की कोशिश की, तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडों और मारपीट के अन्य साधनों से हमला कर दिया। मारपीट में प्रार्थी की पत्नी नेमा देवी को चोटें आई हैं।
घटना के बाद थाना पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने प्रार्थना पत्र के आधार पर एनसीआर दर्ज कर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह को जांच और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।


