धीरपुर में अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में की सेंध
मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद: थाना क्षेत्र के ग्राम धीरपुर निवासी बुजुर्ग संतोष सक्सेना के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने 17,000 रुपये नगद व कीमती जेवरात पार कर (jewellery stolen) दिए। जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त 2025 की रात चोर घर के पीछे खाली पड़ी जगह से दीवार फांदकर छत पर पहुंच गए। इसके बाद छत से लगे दीवाल का सहारा लेकर घर के अंदर घुस गए।
संतोष सक्सेना की पुत्रवधू गुंजन, पत्नी सचिन, जो मुंबई में रहते हैं, के कमरे से एक मंगलसूत्र, कान के झुमके, चांदी की पायल, हाफ कमर कंधनी व 10,000 रुपये नगद चोरी कर लिए। इसके अलावा चोर दूसरे कमरे में घुसकर रखे बक्से का ताला तोड़कर एक जोड़ी चांदी की पायल और 7,000 रुपये नगद पार कर गए। चोरी के बाद चोर एक बक्सा लेकर छत पर पहुंचे और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
घटना के समय घर के बाहर बरांडे में संतोष सक्सेना सो रहे थे, जबकि उनके कमरे में उनकी पत्नी मीना देवी सो रही थीं। सुबह करीब 3:00 बजे मीना देवी की नींद खुली तो उन्होंने पति को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम ने कोतवाली प्रभारी को सूचना दी। चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक पीड़ित की तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। बावजूद इसके जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही चोरी का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


