शमशाबाद: लंबे समय से उपेक्षा का शिकार बने ए.वी. इंटर कॉलेज (A.V. Inter College) के खेल मैदान (playground) की आखिरकार तस्वीर बदलने लगी है। नगर पंचायत प्रशासन की नींद तब खुली जब कॉलेज के छात्रों ने गंदगी और लापरवाही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्रों ने न केवल नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया बल्कि मैदान की दुर्दशा को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। इस विरोध के बाद नगर पंचायत प्रशासन को मैदान की सफाई के लिए टीम भेजनी पड़ी।
छात्रों ने बताया कि खेल मैदान में महीनों से झाड़-झंखाड़ और गंदगी जमा थी, जिसके कारण न तो क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेल हो पा रहे थे और न ही सुबह-शाम की खेलकूद गतिविधियाँ। मैदान की बदहाल स्थिति के कारण छात्र खेल अभ्यास से वंचित थे और स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा नहीं ले पा रहे थे। छात्रों ने चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र सफाई नहीं कराई गई तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने तुरंत एक सफाई दल मैदान में भेजा। मजदूरों ने मैदान में फैले कूड़ा-कचरा, पॉलिथीन और सूखी झाड़ियों को हटाया। साथ ही मैदान की झाड़ियाँ काटकर समतल बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि “छात्रों की मांग पर ए.वी. इंटर कॉलेज के खेल मैदान की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। जब तक मैदान पूरी तरह साफ और उपयोग योग्य नहीं हो जाता, तब तक सफाई कार्य जारी रहेगा।”
स्थानीय लोगों ने भी छात्रों की पहल की सराहना की और कहा कि युवाओं की आवाज ने प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया। लोगों ने उम्मीद जताई कि नगर पंचायत आगे भी विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देगी, ताकि विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके।


