बहराइच: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (UP STF) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह के एक मुख्य सदस्य को गिरफ्तार (arrested) किया है। गिरफ्तारी बहराइच जनपद के कोतवाली क्षेत्र से की गई, जहाँ से आरोपी सोनू अहमद को पकड़कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।
STF अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से 3440 ग्राम (लगभग 3.4 किलो) ब्राउन शुगर, एक लक्ज़री कार और अन्य तस्करी से जुड़े उपकरण बरामद किए गए। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये आंकी गई है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी सोनू अहमद ने खुलासा किया है कि वह पिछले कई महीनों से ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी में शामिल था और नेपाल सीमा के रास्ते मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। उसका नेटवर्क भारत-नेपाल सीमा के साथ-साथ तराई क्षेत्र के जिलों में सक्रिय बताया जा रहा है। STF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई प्रदेश में चल रहे “नशा मुक्त अभियान” के तहत की गई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे जुड़े अन्य तस्करों की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार, सोनू अहमद न केवल बहराइच बल्कि नेपाल के बर्डपुर, नेपालगंज और आसपास के क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। STF टीम ने आरोपी से मिले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। स्थानीय प्रशासन ने STF की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि यह तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। क्षेत्र में मादक पदार्थों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए अब सीमावर्ती इलाकों में निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।


