लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) (Bhakiyu) के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट (Collectorate) गेट के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया।
किसानों का कहना है कि लगातार खाद, बिजली, पानी की कमी और आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
धरना स्थल पर किसानों की भीड़ जुटी रही और नेतृत्वकर्ताओं ने सरकार से किसानों के हित में ठोस नीति बनाने की मांग की। बाद में किसान प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं।
भाकियू के स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।


