24 C
Lucknow
Monday, October 27, 2025

AMP ने किया 25 वर्षीय रोडमैप का ऐलान शिक्षा, रोजगार और सामाजिक विकास पर फोकस

Must read

लखनऊ: एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) की ओर से आज लखनऊ के ऐशबाग स्थित रशीद बारादरी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर AMP ने भारत के मुसलमानों के शैक्षिक और आर्थिक विकास की दिशा में 25 वर्षीय रोडमैप की घोषणा की।

कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर आमिर इद्रीसी, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, AMP की नेशनल कोर टीम के सदस्य डॉ. अब्दुल अहद तथा आयोजन समिति के प्रमुख इंजीनियर मुजतबा खान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आगामी नेशनल एनजीओ कॉन्फ़्रेंस (15-16 नवम्बर 2025) की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। AMP ने बताया कि संगठन शिक्षा, रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कार्यक्रम चलाएगा। इंजीनियर आमिर इद्रीसी ने कहा कि “AMP का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़कर भारत के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाना है।”

मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि “यह पहल समाज को नई दिशा देगी और मुस्लिम समुदाय के युवाओं में आत्मनिर्भरता का भाव उत्पन्न करेगी।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article