10 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

शराबबंदी की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिला लोक समिति का प्रतिनिधिमंडल

Must read

फर्रुखाबाद: लोक समिति (Lok Samiti) के बैनर तले राष्ट्रीय शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुल्तान सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू से भेंट कर देशभर में शराबबंदी लागू करने के लिए कानून बनाए जाने की मांग की।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद लौटे सुल्तान सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि यदि देश में शराबबंदी लागू कर दी जाए तो समाज में बढ़ते अपराधों और पारिवारिक हिंसा जैसी घटनाओं में भारी कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि “शराब बंद हो जाने से न केवल परिवार मजबूत होंगे, बल्कि राष्ट्र भी अधिक सशक्त बनेगा।”

सुल्तान सिंह ने कहा कि शराबबंदी लागू कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मोरारजी देसाई के पदचिह्नों पर चलते हुए “राम राज्य” की दिशा में कदम बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को लगभग 15 मिनट तक राष्ट्रपति से वार्ता करने का अवसर मिला, जिसमें उन्होंने शराबबंदी से होने वाले सामाजिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल में पश्चिम बंगाल के पद्मा चरण नायक, श्रीमती कल्याणी, गीतांजलि, और रविंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि शराबबंदी को राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाना अब समय की मांग है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article