अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात से बढ़ी बिहार की सियासी हलचल, एनडीए में सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

0
50

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात सुबह 10:57 बजे पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 18 मिनट तक बातचीत चली। बैठक समाप्त होने के बाद अमित शाह सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से छपरा के तरैया के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

छपरा में आयोजित जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक जीत मिलेगी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “जहां भी लालू यादव सत्ता में रहे, वहां भ्रष्टाचार, अपहरण और फिरौती का बोलबाला रहा। 21वीं सदी में बिहार की जनता अब कभी भी लालू यादव का जंगलराज वापस नहीं आने देगी।”

अमित शाह ने कहा कि लालू यादव को सड़कों, पुलों, पानी या आवास पर बात करना शोभा नहीं देता, बल्कि उन्हें अपने शासनकाल के जंगलराज, वसूली और अपराध पर चर्चा करनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में सीट बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके हिस्से की कुछ सीटें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को दिए जाने से वे असहज थे। इसी मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में भाजपा और जदयू नेताओं की अलग-अलग बैठकें भी बुलाई थीं।

इन बैठकों के बाद दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी। तभी से यह चर्चा थी कि गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। आज वह मुलाकात हो भी गई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव की रणनीति, प्रचार अभियान और एनडीए की एकजुटता पर विस्तृत चर्चा हुई।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात को लेकर कहा कि “आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही। एनडीए पूरी तरह एकजुट है और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here