रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न, समाजसेवा के लिए बनी नई राह

0
37

फर्रुखाबाद। रोटरी इंटरनेशनल की शाखा रोटरी क्लब फर्रुखाबाद का अधिष्ठापन समारोह बुधवार को मधुर मिलन गेस्ट हाउस में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। यह संस्था सामाजिक सेवा के क्षेत्र में शहर के लिए एक नई पहल के रूप में मानी जा रही है।
रोटरी इंटरनेशनल, जो विश्व के 200 से अधिक देशों में कार्यरत है, पिछले 100 वर्षों से मानवता की सेवा में जुटी है। भारत में संस्था की लगभग 4,600 शाखाएं और 1,72,000 से अधिक सदस्य सक्रिय रूप से जनकल्याण कार्यों में लगे हैं।
कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन विद्यार्थी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ रोटेरियन मोहन गुप्ता एवं रोटेरियन राजेश सेठ (रोटरी क्लब बरेली) ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. वी.के. गुप्ता एवं श्री दीपक खन्ना के अथक प्रयासों से रोटरी क्लब फर्रुखाबाद की स्थापना को एक बड़ी उपलब्धि बताया गया। अधिष्ठापन के पश्चात डॉ. वी.के. गुप्ता को अध्यक्ष और श्री दीपक खन्ना को सचिव का दायित्व सौंपा गया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष डॉ. वी.के. गुप्ता एवं सचिव श्री दीपक खन्ना ने कहा कि रोटरी क्लब फर्रुखाबाद शहर के सामाजिक विकास और जनहित के कार्यों के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने बाहर से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
समारोह में शहर के प्रमुख चिकित्सक, उद्योगपति और व्यापारी गण शामिल हुए। इनमें श्री आशुतोष टंडन, डॉ. बी.के. चौधरी, डॉ. शिवाशीष उपाध्याय, डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. गगन कैंडी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ. अनुराग अग्रवाल, व्यापारी शरद रस्तोगी, कोल्ड स्टोरेज मालिक सुक़रत रस्तोगी, व्यापारी अभिषेक साध, हर्षित मेहरोत्रा, ऑटोमोबाइल एवं डायमंड ज्वेलरी मालिक लकी गुप्ता, एसबीआई अधिकारी मनोज टंडन एवं व्यापारी संदीप अग्रवाल ने रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने परिवार सहित उपस्थित रहकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here