लखनऊ| दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर राजधानी लखनऊ से हवाई यात्रा करना आम लोगों के लिए अब बेहद महंगा हो गया है। उड़ानों के किराए में इस कदर बढ़ोतरी हुई है कि यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है। मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जाने वाली उड़ानों के टिकट दाम आसमान छूने लगे हैं, जिससे त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों में निराशा फैल गई है।
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के अनुसार, लखनऊ से मुंबई का किराया जहां आम दिनों में करीब पांच हजार रुपये था, वही अब बढ़कर पच्चीस हजार रुपये से भी अधिक पहुंच गया है। दिल्ली की उड़ानों के टिकट बाईस हजार रुपये तक बिक रहे हैं जबकि बेंगलुरु के लिए टिकट सोलह से बाईस हजार के बीच हैं। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने इस बढ़ोतरी का कारण बढ़ती मांग और सीमित सीटें बताया है।
ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि बीते एक सप्ताह में हवाई किरायों में चार सौ प्रतिशत तक उछाल दर्ज किया गया है। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइनों की मनमानी को लेकर आक्रोश जताया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस पर ध्यान देते हुए रिपोर्ट मांगी है। यदि यह पाया गया कि एयरलाइनों ने अनुचित तरीके से किराए बढ़ाए हैं, तो कार्रवाई की जा सकती है।
त्योहारों में घर जाने की चाह रखने वाले यात्रियों को अब या तो सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ रहा है या यात्रा स्थगित करनी पड़ रही है। हवाई किराए में यह अचानक हुई वृद्धि आम नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गई है।





