15 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर में विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन

Must read

फर्रुखाबाद: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में दयानंद इंटर कॉलेज (Dayanand Inter College), अमृतपुर में विधायक खेल स्पर्धा (MLA sports competition) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमृतपुर विधानसभा के म विधायक शसुशील शाक्य रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में खंड विकास अधिकारी राजेपुर सुनील कुमार जायसवाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजीत पाठक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीतू, अनुराग और शुभम पुष्पेंद्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुशील शाक्य ने कबूतर उड़ाकर किया और खिलाड़ियों को प्रेरणादायी आशीर्वचन दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का यह मंच युवाओं में नई ऊर्जा और प्रतिस्पर्धा की भावना जगाता है। प्रतियोगिता में तीन वर्गों—जूनियर, सब जूनियर और सीनियर वर्ग—में कबड्डी, वॉलीबॉल और कुश्ती की स्पर्धाएं आयोजित हुईं।

जूनियर वॉलीबॉल में राजेपुर बी टीम विजेता रही, सीनियर कबड्डी वर्ग में सीपी ग्लोबल अकैडमी अमृतपुर विजेता रही, सब जूनियर कबड्डी वर्ग में हरसिंहपुर गैलवार टीम ने बाजी मारी, जबकि कुश्ती में हरिओम, सुमित और श्रीकांत विजेता बने। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार, सर्टिफिकेट और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आयोजन में खिलाड़ियों, शिक्षकों और अधिकारियों में उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article