फर्रुखाबाद; सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल (CP International School) हुए दीपावली उत्सव में बच्चों की दिया मेकिंग, रंगोली (rangoli) एवं स्विमिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और आत्मविश्वास से सबका मन मोह लिया।स्विमिंग प्रतियोगिता में स्पर्श, अनमोल, सूर्यांश, माधव, आयुष, अध्ययन, दक्ष, राहुल, आशुतोष, अर्णव यादव, अर्णव चौहान, अभिमन्यु, दर्पण, करण, उपेंद्र और किशन कुमार ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
रंगोली प्रतियोगिता में चारों हाउस के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति और सृजनात्मकता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। होप हाउस से अंशिका, आकृति, सुहानी, अनन्या गुप्ता, अक्षांशी और प्रिंसी राजपूत पीस हाउस से मेघा गुप्ता, वंशिका सोलंकी, श्रेयांशी यादव, श्रुति, दिव्यांशी और रक्षिता; जॉय हाउस से आराध्या सक्सेना, प्रतिक्षा, समृद्धि सिंह, सृष्टि भारद्वाज, अंशिका शाक्य और रौनक तथा चैरिटी हाउस से आर्या, प्रिया यादव, प्रज्ञा शाक्य, सौगंधिका चौहान, सुरभि और अनामिका ने आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं।
दिया मेकिंग प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग के बच्चों आराध्या मिश्रा, अनिका अंशदास, मान्या कटियार, अनिका कटियार, आराध्या गंगवार, अग्रिमा दीक्षित और श्रव्या दीक्षित ने रंग-बिरंगे दीपों को सजा कर दीपोत्सव की छटा बिखेरी। विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है।प्रबंध निदेशिका श्रीमती ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा कि कलात्मक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं ।अंजू राजे ने,प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने भी विचार व्यक्त किए। समापन विजेताओं के सम्मान और प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के साथ हुआ। दीपों की रोशनी और बच्चों की मुस्कान से पूरा विद्यालय परिसर उत्सवमय हो गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्रा ने दी।


