अमृतपुर/फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर क्षेत्र इटावा बरेली हाईवे के जैनापुर बाजार में स्थित रश्मि ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चोरी (stole jewellery) कर ली। चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
फर्रुखाबाद शहर के पक्का पुल निवासी प्रशांत वर्मा पुत्र अनिल कुमार की जैनापुर बाजार में रश्मि ज्वेलर्स नाम से सर्राफा की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार से ईंटें हटाकर अज्ञात चोर अंदर प्रवेश किया और कीमती आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए।दुकानदार प्रशांत वर्मा ने बताया कि चोरी में लगभग 500 ग्राम पुरानी चांदी और करीब 1लाख 60 हजार रुपये मूल्य का सोना चोरी हुआ है। सुबह जब वह करीब 10 बजे दुकान पर पहुंचे तो पीछे से दीवार में बने नकब को देखकर उनके होश उड़ गए।
उन्होंने तत्काल राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने मौके का मुआयना किया और जांच-पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगाने का दावा किया है।


