23 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

टी.एल.एम. मूल्यांकन में अर्पण शाक्य व बिंदु शुक्ला को प्रथम स्थान

Must read

बीआरसी शमसाबाद में हुआ ब्लॉक स्तरीय माइलेज शेयरिंग कार्यक्रम

फर्रुखाबाद: बीआरसी शमसाबाद (BRC Shamsabad) में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय माइलेज शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शमसाबाद वीरेन्द्र सिंह पटेल एवं डायट प्रवक्ता रुचि गंगवार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में शमसाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के 30 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भागीदारी की।

टी.एल.एम. (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के मूल्यांकन हेतु गठित समिति में श्रीमती रेखा कुमार (स.अ.) सी.के. रायजादा (इ.का.), पवन सिंह (स.अ.) प्रा.वि. चम्पतपुर, एवं श्रीमती समरा (स.अ.) उ.प्रा.वि. तुर्कीपुर शामिल रहीं।

मूल्यांकन के परिणाम इस प्रकार रहे

प्राथमिक स्तर पर परिणाम
प्रथम स्थान: श्रीमती बिंदु शुक्ला (स.अ.), संविलयन विद्यालय बेला सरायगजा
द्वितीय स्थान: श्रीमती रानी वर्मा (प्र.अ.), प्रा.वि. शमसाबाद प्रथम
तृतीय स्थान: श्री सुनील कुमार (स.अ.), प्रा.वि. इमादपुर
उच्च प्राथमिक स्तर पर परिणाम
प्रथम स्थान: श्री अर्पण शाक्य (स.अ.), उ.प्रा.वि. भुलभुलापुर
द्वितीय स्थान: श्री अनुपम सक्सेना (स.अ.), संविलयन विद्यालय गुरैठी
तृतीय स्थान: श्रीमती सुनीता राजपूत (स.अ.), कन्या उ.प्रा.वि. बरझाला

विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पटेल एवं डायट प्रवक्ता श्रीमती रुचि गंगवार द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआरपी शमसाबाद डॉ. के.के. यादव, जितेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र सिंह, तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में राजीव यादव (स.अ.), प्रशांत कुमार (स.अ.) सहित बीआरसी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article