23 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

जिलाधिकारी ने जीरो पावर्टी समीक्षा बैठक में गरीब परिवारों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने पर दिया जोर

Must read

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में जीरो पावर्टी की प्रगति और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य जिले के गरीब और वंचित परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी तरीके से पहुंचाना था। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के अंतर्गत शामिल करें। साथ ही स्टेट डेटा से अपने जनपद के लाभार्थियों की सूची का मिलान कर सभी परिवारों की फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य किया जाए।

विशेष रूप से किसानों, वृद्ध पेंशनधारकों और दिव्यांगजनों की फैमिली आईडी बनाने पर जोर दिया गया, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि विभाग अपने लाभार्थियों से ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान के तहत फीडबैक प्राप्त करें, ताकि योजनाओं की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता का सही मूल्यांकन हो सके। उन्होंने अधिकारियों से यह अपेक्षा जताई कि हर लाभार्थी को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले और किसी प्रकार की बाधा न आए।

बैठक में जिले के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रिंसिपल आईटीआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान ग्रामीण परिवारों के उदाहरण भी सामने आए। मसलन, जाटपुरा गांव के किसान रामकिशन यादव ने बताया कि पिछले साल उन्हें कृषि समर्थन योजना का लाभ नहीं मिला था, लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश के बाद उनका नाम सिस्टम में अपडेट कर दिया गया।

इसी तरह, वृद्ध पेंशनधारक श्यामलाल सिंह ने अपने पेंशन खाते में सुधार की मांग की, जिसे अधिकारियों ने तत्काल क्रियान्वित करने का आश्वासन दिया।जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को तीन माह के भीतर जिले के सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी तैयार कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि गरीब और वंचित परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी जीवन गुणवत्ता सुधारने का महत्वपूर्ण कदम है।बैठक में अधिकारी अपनी विभागीय तैयारियों, योजनाओं की स्थिति और लाभार्थियों तक सेवाओं की पहुंच की रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सुझाव दिए और सुधारात्मक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी विभाग मिलकर गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article