कायमगंज। अलग अलग स्थानों पर कंपिल क्षेत्र के गांव कुबंरपुर खास निवासी अवधेश, गांव कमरुद्दीन नगर निवासी विकास का पांच वर्षीय पुत्र प्रांशू, गांव सिवारा निवासी तनुजा, नगर के पृथ्वीदरवाजा निवासी योगेश, मोहम्दाबाद क्षेत्र के गांव बडेली निवासी कुलदीप व मझोला निवासी अनीश मार्ग दुर्घटना में घायल हो गए। आसपास के लोगो ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां अवधेश, योगेश व प्रांशू को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।