मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के पसनिगपुर गांव में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है, जहां वृद्धा ने खाने के खर्चे के पैसे मांगे तो पुत्र और पुत्रवधू ने उसके साथ मारपीट (beat up) कर दी। विवाद बढ़ने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। मोहम्मदाबाद पुलिस ने इस प्रकरण में चार लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया है।
जानकारी के अनुसार, पसनिगपुर निवासी कुशवा देवी, पत्नी स्वर्गीय उपदेश राजपूत, ने थाना मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर बताया कि बीती 14 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उन्होंने अपने पुत्र से खाने के खर्च के लिए पैसे मांगे थे। इस पर पुत्र ने पैसे देने से इंकार कर दिया और विवाद शुरू हो गया।
वृद्धा के अनुसार, इसी दौरान उनकी दो पुत्रवधूओं ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की। घटना से घबराई कुशवा देवी ने फोन पर अपने भाई राजेंद्र सिंह (निवासी सिकंदरपुर, थाना गुरसहायगंज, जनपद कन्नौज) को सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजेंद्र सिंह अपने पुत्रों धीरेंद्र, मोहित और वीरभान के साथ बहन के घर पहुंचे। उन्होंने बहन का पक्ष लिया, तो दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हो गई।
सूचना मिलते ही थाना मोहम्मदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने वृद्धा के भाई राजेंद्र सिंह तथा उसके पुत्रों धीरेंद्र, मोहित और वीरभान को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक है और दोनों पक्षों को आपसी समझौते से विवाद निपटाने की सलाह दी गई है।


