अमृतपुर: विधानसभा निर्वाचन से जुड़ी जिम्मेदारी में लापरवाही बरतना एक अधिकारी को भारी पड़ गया है। उपजिलाधिकारी (SDM) अमृतपुर संजय कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। एसडीएम ने इस बाबत जिला निर्वाचन अधिकारी को औपचारिक पत्र भेजकर मामले की पूरी जानकारी दी है।
सूत्रों के अनुसार, करीब तीन माह पहले निर्वाचन कार्य के अंतर्गत 12 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की नियुक्ति और ड्यूटी तय की जानी थी, मगर अब तक उन्हें ड्यूटी ग्रहण नहीं कराई गई है। इस लापरवाही के चलते मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। जबकि शासन स्तर से समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची अद्यतन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन कार्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है और यह अत्यंत संवेदनशील दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, उपेक्षा या विलंब को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
एसडीएम ने आगे कहा कि कई बार मौखिक और लिखित रूप से निर्देश दिए जाने के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी ने अब तक आवश्यक कदम नहीं उठाए, जिससे निर्वाचन तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है।
बताया जा रहा है कि यदि जांच में बीईओ की लापरवाही सिद्ध होती है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि निर्वाचन कार्य से जुड़ी किसी भी लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव से जुड़ा विषय है।
एसडीएम ने अन्य अधिकारियों को भी चेतावनी दी है कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी कार्य में देरी या लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


