15 C
Lucknow
Wednesday, January 14, 2026

शमशाबाद में आधा सैकड़ा स्मार्ट मीटर लगाए गए, लाखों की बकाया वसूली

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बुधवार को नगर में स्मार्ट मीटर (smart meters) लगाए जाने का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा लाखों रुपये की बकाया वसूली की गई।

जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर स्थित चटोरी मार्केट में एसडीओ कायमगंज धर्मेंद्र कुमार राजपूत और केईई टीम के नेतृत्व में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया। अभियान के दौरान लगभग आधा सैकड़ा स्मार्ट मीटर लगाए गए।

इसके साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा उनसे करीब ढाई लाख रुपये की वसूली की गई। टीम ने नगर के कई मोहल्लों में जाकर मीटर बदलने व बिल संशोधन का कार्य भी किया।

एसडीओ धर्मेंद्र कुमार राजपूत ने बताया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शिता लाते हैं और बिजली उपभोग की सही जानकारी देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी उपभोक्ता स्वेच्छा से अपने पुराने मीटर बदलवाकर स्मार्ट मीटर लगवाएं ताकि विद्युत आपूर्ति में पारदर्शिता और सुविधा बनी रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article